
यह कार्यक्रम व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव जी साहू के नेतृत्व में हुआ, और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी रहे
प्रयागराज –
प्रयागराज जनपद के सोरांव क्षेत्र के हरिसेनगंज में व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव जी साहू के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम श्री सिद्धि विनायक गेस्ट हाउस में किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रयागराज व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुशांत केसरवानी रहे कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सुशांत केसरवानी व व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव जी साहू ने दानवीर भामाशाह की चित्र पर पुष्पांजलि दी और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया
इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कॉमेडी कलाकारो का आगमन हुआ निरहुआ ,जय देवगन, विक्की बारी, जैसे कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से लोगो का दिल जीत लिया तो वही सिंगर साक्षी पाल और शारदा पाल ने भी अपने संगीत की दुनिया से कार्यक्रम में एक शमां बाँध दी जिसे दर्शकों ने देख भाव विभोर हो उठे और तालियो की गड़गड़ाहट से सभी कलाकारों का भव्य स्वागत किया। और संगीत धुन पर लोगो ने खूब मनोरंजन किया
होली मिलन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि सुशांत केसरवानी ने व्यापारियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए व्यापारियों को कहा कि होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. होली मनाने के पीछे कई पौराणिक कथाएं हैं होली का त्योहार त्रेता युग से मनाया जा रहा है. मौका थ होली मिलन समारोह का तो अबीर गुलाल खेलना लाजमी रहा और होली के रंग में अध्यक्ष शिव जी साहू और उनकी कमेटी भी लाल गुलाल उड़ाते हुए नजर आ रहे थे
वही इस कार्यक्रम के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव जी साहू ने व्यापारियों और लोगो को अपने उद्बोधन में कहा कि होली मिलन समारोह कार्यक्रम करने का उद्देश्य यह रहा कि हम सब व्यापारी बन्धुओं की एकता को मजबूत करना क्यों कि व्यापारी वर्ग ही एक ऐसा वर्ग है जो सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स देती है और उसी व्यापारियों के ऊपर फर्जी तरीके से मुकदमा कायम किया जाता है अगर हम सब व्यापारियों में एकता होगी जागरूकता होगी तो हमारे व्यापारी बन्धुओं का कोई भी फर्जी तरीके से न तो मुकदमा करा पायेगा और न ही उसका कोई शोषण कर पायेगा
आपने कभी भी किसी व्यापारी को आराम से उनका व्यवसाय चलाते देखा है? बहुत कम, क्यों?
क्योंकि व्यावसायिक समस्याओं को सुलझाने के लिए आपको होशियार बनना होगा |
ऐसा अनुमान लगाया गया है की 40% छोटे व्यापारियों को अपना व्यवसाय पहले साल में हीं बंद करना पड़ता है और 50% व्यापारी 2 साल से अधिक अपना व्यवसाय नहीं चला पाते और उन्हें अपना व्यवसाय बंद करना पड़ता है| यह बहुत हीं दुखद और सच है|
व्यापारियों का जीवन तनाव और परेशानियों से भरा होता हैं पर अगर व्यवसाय को सही से चलाया जाये तो ढेरों उपहार मिलने की सम्भावना है|
दरअसल काफी व्यावसायिक समस्याओं का समाधान भी उपलब्ध है 90% लोगो की यह आम परेशानी है ।
कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष शिवजी साहू ने आये हुए सभी अतिथियों व लोगों को अबीरब-गुलाल लगाया और धन्यवाद करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया और होली की बधाइयां दी ।।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अंकेश पटेल,देवी प्रसाद खत्री, सुरेश चौरसिया,मुदित खत्री, मनीष साहू, धनजंय गुप्ता, अर्पित जयसवाल एडवोकेट,राकेश डीजे,पवन कोटेदार, बबलू जारी,धीरज पटेल, धर्मेंद्र कुमार पटेल आदि सैकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित रहे ।।