
(मोहनलालगंज पुलिस ने कुबहरा जगंल में छिपे गैगरेंप के दो आरोपियो को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार,भेजा जेल)(एक बाइक व अवैध तंमचा व दो कारतूस खोखे किये बरामद)
लखनऊ। मानसिक मंदित युवती से तीन दिन पहले गैगरेंप कर फरार हुये दो आरोपियो को रविवार की देर रात मोहनलालगंज पुलिस ने कुबहरा जगंल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।जबाबी फायरिंग में मुख्य आरोपी के पैर में गोली लगी है,जब कि मौके से भाग रहे साथी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा व दो कारतूस के खोखे बरामद किये है।पुलिस घायल मुख्य आरोपी को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी,जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
मुठभेड़ की सू्चना पाकर डीसीपी निपुण अग्रवाल व एडीसीपी अमित कुमावत ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी।गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली मानसिक मंदित युवती 14मार्च को घर से दुकान पर सामान लेने निकली थी तभी चौकीदार की शह पर टाइल्स कारीगर संदीप यादव ने अपने साथी पुट्टी कारीगर मायाराम के साथ मिलकर युवती को कुछ दूर पर मोहनलालगंज क्षेत्र में स्थित कोठरी में बंधक बनाकर गैगरेंप किया था.विरोध करने पर दोनो ने युवती को पीटा भी था,चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी संदीप यादव व उसका साथी मायाराम मौके से भाग निकला था.घटना की सूचना पीड़ित पिता ने पुलिस कंट्रोल रूम समेत मोहनलालगंज व गोसाईगंज पुलिस को दी थी लेकिन लापरवाह बनी दोनो थानो की पुलिस ने 24घंटे तक मुकदमा नही लिखा था.घटना के अगले दिन सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर पीड़ित पिता ने एडीएम आपूर्ति ज्योति गौतम से शिकायत कर बेटी के साथ गैगरेंप करने के आरोपियो पर कार्यवाही की मांग की थी.वही पूरे मामले का सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद डीसीपी निपुण अग्रवाल के निर्देश पर गोसाईगंज पुलिस ने पीड़ित पिता के द्वारा गयी तहरीर पर चार आरोपियो के खिलाफ गैंगरेप समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था।डीसीपी ने प्रथम दृष्टया जांच में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर खुजौली चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह व जेल चौकी इंचार्ज अनिरूद्व कुमार को लाइन हाजिर कर दिया था ओर एडीसीपी को जांच के निर्देश दियें थे।डीसीपी ने मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा को दर्ज मुकदमें की जांच सौंपने के साथ ही आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की आधा दर्जन टीमो को लगाया था।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया आरोपी संदीप व उसके साथी मायाराम की सरगर्मी से तलाश में जुटी पुलिस टीमो को दोनो आरोपियो के नगराम के कुबहरा जगंल में छुपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह,अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह, एसएसआई यशवंत सिंह, चौकी इंचार्ज वीर बहादुर दुबे, चौकी इंचार्ज अनूप सिंह, उपनिरीक्षक अतुल सिंह समेत पुलिस टीमो के साथ जगंल में काबिंग कर घेराबंदी की गयी तो दोनो आरोपी बाइक से मौके से भगाने लगे इस दौरान बाइक में पीछे बैठे मुख्य आरोपी संदीप ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग कर दिया,इस दौरान पुलिस टीम के द्वारा की गयी जबाबी फायरिगं में संदीप के पैर में गोली लगी ओर उसका साथी बाइक छोड़कर मौके से भगाने लगा जिसके बाद पुलिस टीम ने भाग रहे आरोपी को दौड़कर पकड़ा। मुठभेड़ के दौरान घायल संदीप को इलाज के लिये सीएचसी भेजा गया,जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।पुलिस ने सोमवार को दोनो आरोपियो को न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।