
(मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कनकहा में सेफ्टी लगाकर हाइवे पर काम कर रहे एनएचआई कर्मियो की पिकप में तेज रफ्तार पिकप डाला व कार घुसी,एक दर्जन घायल)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कनकहा में स्थित सरकार पटेल डेंटल कालेज के पास सोमवार की सुबह हाइवे की रायबरेली से लखनऊ जाने वाली पटरी पर एनएचआई कर्मी सेफ्टी लगाकर कार्य कर रहे थे इस दौरान उनके पिकप वाहन में सवारियों से भरी तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकप डाला पीछे से जा घुसा इस दौरान दुर्घटना ग्रस्त पिकप डाले में पीछे से एक कार भी जा घुसी।हाइवे पर कई वाहन आपस में टकराने से अफरा तफरी मच गयी ओर जाम लग गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दस के करीब घायलो को आनन-फानन एम्बुलेंस समेत अन्य वाहनो से इलाज के लिये सीएचसी मोहनलालगंज भेजा।जहां डाक्टर ने सात घायलो की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये ट्रामा टू रेफर कर दिया।दुर्घटना में पिकप सवार मो०सलीम व उसकी पत्नी फूलबानो व मासूम बेटी आयत बानो व इरफान व उसकी बहन सना निवासीगण समोधा थाना बछरावां जनपद रायबरेली,शुभम निवासी गढा थाना शिवगढ,राजू निवासी रहमतनगर थाना गोसाईगंज,वैभव सिंह निवासी अहरामऊ,आलोक वर्मा व कार सवार अंकुर सिंह निवासी नैनी जनपद प्रयागराज समेय अन्य कई घायल हो गये।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया एनएचआई कर्मियो ने उनके वाहन में टक्कर मारने वाली पिकप डाले के खिलाफ कार्यवाही के लिये तहरीर दी है.जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।*ईद की खरीददारी करने लखनऊ जा रहा था परिवार*रायबरेली जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र के समोधा गांव निवासी मो०सलीम समेत उसका परिवार व गांव के अन्य लोग ईद की खरीददारी करने के लिये लखनऊ जा रहे थे लेकिन वहा पहुंचने से पहले हादसे में सभी घायल हो गये। मो० सलीम की माने तो कनकहा गांव के पास अचानक से आयी बुलेरो को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार पिकप डाला हाइवे पर एनएचआई की खड़े पिकप डाले में पीछे से जा घुसी।