
(ससुराल से मायके होली मानने आयी थी चचेरी बहने, हुई थी लापता, अपहरण की हुई थी शिकायत )
लखनऊ। मनपसंद लड़को से शादी नही की तो ससुराल से होली मानने मायके आयी चचेरी बहने जेवरात लेकर घर से भाग निकली। वहीं परिवारीजनो की अपहरण की शिकायत पर नगराम पुलिस ने रात दिन एक कर 24 घंटे के भीतर दोनो बहनों को ढूंढ निकाला। दोनो बहनों ने कहा कि मेरे पसंद की शादी नही हुई इसलिए हम लोग घर से अपने प्रेमी से साथ भाग निकले थे। पुलिस ने दोनों को बरामद कर परिवारीजनों को सुपुर्द कर दिया।ध्यान रहे कि नगराम के एम गांव निवासी ने अपनी बेटी का विवाह बीते 16 फरवरी को सुशांत गोल्फ सिटी थाना अन्तर्गत किया था वहीं सगे भाई की लड़की का विवाह गोसाईगंजगंज से इसी सात मार्च को हुआ था ।दोनों के परिवारीजन होली त्योहार पर अपनी अपनी लड़कियों को विदा कराकर 11मार्च को मायके ले आये थें।,होली की रात दोनो चचेरी बहनें उस समय घर से जेवरात बटोरकर लापता हो गई जब परिवारीजन गांव में ही होली मिलने गये हुए थे। बेटियों से लापता होने के बाद पिता ने चार पहिया वाहन से अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया इस पर नगराम पुलिस ने आनन फानन टीम गठित कर दोनो बहनों की तलाश शुरू कर दी।एसओ नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि उनकी पुलिस टीम दोनो चचेरी बहनों की तलाष कर रही थी कि सोमवार को भट्टी बरकत नगर से दोनो को बरामद किया गया। जहां पूँछतांक में दोनो बहनों ने बताया कि उसके घरवालों ने बिना मर्जी के शादी करने की वजह से अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ चली गई थी।