
लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी को पांच दिन पहले पड़ोसी युवक ने जबरन अपने घर के अंदर ले जाकर रेप किया था और किसी से कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुये चुप करा दिया था।जिसके बाद डरी सहमी किशोरी ने अपने परिजनो को घटना के बारे में बताने की बजाय चुप्पी साध ली थी।लेकिन मगंलवार को किशोरी ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर अपनी मां से आप बीती बताई। जिसके बाद पीड़ित बेटी संग मां ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर आरोपी पर कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक पर रेप व पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। मोहनलालगंज के एक गांव निवासी महिला ने बताया उसकी 13 वर्षीय बेटी 14 मार्च को घर से कुछ दूर पर स्थित सरकारी नल पर पानी भरने गयी थी ओऔर पानी भरने के बाद वापस लौट रही थी तभी पड़ोसी युवक परमेश्वर उर्फ बऊवा उसे अकेला देखकर अपने घर के अंदर जबरन ले जाकर उसके साथ रेप करने के बाद किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देने के बाद छोड़ा था जिसके बाद डरी सहमी बेटी ने किसी से कुछ भी बताने की बजाय चुप्पी साध ली थी मां ने बताया मगंलवार को बेटी ने हिम्मत जुटाकर आप बीती बताई तो उसके होश उड़ गये। जिसके बाद पीड़ित बेटी संग कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये आरोपी के विरूद्व कार्यवाही की मांग की। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता की मां द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी युवक पर रेप व पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।