
लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित डीएलएफ गार्डेन सिटी निवासी मोनी सिंह ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया 14 मार्च की सुबह 6 बजे के करीब पड़ोसी आशीष दुबे अपने तीन साथियो के साथ उसके फ्लैट पर आ धमके और ईट से जोर जोर से दरवाजा पीटने लगे, जब उसने बाहर निकलकर विरोध किया तो उक्त सभी ने उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान बीच बचाव को आये भाई आरव को भी पिटाई कर दी। चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोगो को इकट्ठा होता देख आरोपी आशीष व उसके साथी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपियो के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।