
(नगराम थाना क्षेत्र में मेला दिखाने के बहाने तीन दिन पहले बाइक से पत्नी को घर से ले जाकर पति ने साथी संग मिलकर डंडे से पीट-पीट कर की थी हत्या,घटना को एक्सीडेंट का रूप देने की थी कोशिश)लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र में बीते रविवार को कुबहरा मेले से बाइक से वापस लौटते समय पति ने अपने साथी संग मिलकर पत्नी की डंडे व लोहे के तार से पीट पीट कर हत्या कर दी थी और घटना को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की थी। पीएम में गम्भीर चोटे लगने से मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मृतका के चाचा की तहरीर पर आरोपी पति व साथी के विरूद्व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।बाराबंकी जनपद के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के शिवनाम निवासी राजाराम ने बताया अपनी भतीजी मालती का 15 वर्ष पहले तिलकराम निवासी कंचनखेड़ा मजरा समेसी थाना नगराम से विवाह किया था।शादी के बाद ही दामाद तिलकराम ससुराल की जमीन अपने नाम कराने का दबाब पत्नी मालती पर बनाता था ओर मना करने पर मारपीट करता था।बीते रविवार को कुबहरा मेला देखने के बहाने पत्नी मालती को अपने साथी राजेश प्रजापति निवासी भवानीखेड़ा मजरा समेसी के साथ बाइक से ले गया था. मेला देखने के बाद अपने मौसा राधेश्याम निवासी कुबहरा के घर गया था जहां से अपने मौसा के बेटे अनिल से बहाना कर डंडा मांग कर अपने साथ लेकर निकला था,उक्त कि बाइक में तीन फिट का लोहे का नंगा तार भी रखा था, मौसा के घर से निकलने के बाद रास्ते में सुनसान स्थान देखकर तिलकराम ने अपने साथी राजेश प्रजापति के साथ मिलकर पत्नी मालती की डंडे व लोहे के तार से पीट पीट कर हत्या करने के बाद घटना को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश करते हुये अपने जानने वालो को सूचना देकर मौके पर बुलाया था ओर एक निजी अस्पताल लेकर गये थे,जहां डाक्टर ने भतीजी मालती को मृत्यु घोषित कर दिया था।सूचना के बाद मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो मृतका मालती के शरीर पर गम्भीर चोटो व डंडे के निशान व काले धब्बे पड़े देखे। जिसके बाद मायके पक्ष के लोगो ने नगराम पुलिस को सूचना दी थी।तब जाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा था। बीते सोमवार को मृतक के शव का पीएम हुआ तो डाक्टरो ने गम्भीर चोटे लगने से मौत की रिपोट में पुष्टि की।मृतका के शव का अन्तिंम संस्कार करने के बाद मगंलवार को चाचा ने नगराम थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये दामाद व उसके साथी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किये जाने की तहरीर दी।थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया तहरीर के आधार पर आरोपी पति व उसके साथी के विरूद्व हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियो को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही हैं।