
ट्रैक्टर से अलग खड़ी ट्रॉलियों को निशाना बनाते थे शातिर चोर
गैंग के चार शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक रायबरेली व तीन प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं शातिर चोर
रायबरेली।मंगलवार को रायबरेली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जिसके निशाने पर ट्रैक्टर ट्रॉलियां होती थी।गैंग के सदस्य बाइक पर घूम घूम कर पहले ट्रैक्टर से निकाल कर खड़ी की गई ट्रॉली को चिन्हित करते थे।इसके बाद रात में ट्रैक्टर लाकर उसमें अटैच कर फरार हो जाते थे।सलोन पुलिस को जानकारी मिली थी कि उनके इलाके से दो ट्रैक्टर ट्रॉलियां गायब हुई हैं।पुलिस ट्रॉली मालिकों से तहरीर प्राप्त कर इसकी तलाश में जुटी थी तभी मालूम हुआ कि प्रतापगढ़ जिले के कुछ शातिर चोर यहां के हिस्ट्रीशीटर से मिलकर इस घटना को अंजाम दे रहे हैं।इंस्पेक्टर सलोन जेपी सिंह की टीमें एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन में लगीं तो यह शातिर गैंग हत्थे चढ़ गया।गैंग के चार सदस्यों में से तीन प्रतापगढ़ के हैं और एक रायबरेली जिले का ही निवासी है।इन चारों दीपक कुमार तिवारी पुत्र शीतला प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम कंचनपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़,विवेक वर्मा उर्फ लवकुश पुत्र रामशंकर वर्मा,नवनीत शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासीगण पूरे चोप सिंह मजरे अगई थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़ व राहुल पटेल पुत्र फूलचंद पटेल निवासी अईवा का पुरवा मजरे कमालुद्दीनपुर थाना सलोन जनपद रायबरेली ने सलोन इलाके से दो ट्रॉलियां चोरी की थीं जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की दो बाइकें और एक ट्रैक्टर भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि बीती 20 फरवरी 2025 को सलोन थाना क्षेत्र के ग्राम चपई का पुरवा ममुनी निवासी सुनील कुमार व बीती 2 फरवरी 2025 को सलोन थाना क्षेत्र के ही ग्राम रायपुर कसिहा निवासी दलबहादुर सिंह ने ट्रैक्टर ट्राली चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।मामले की जांच के लिए टीमें गठित कर माल बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था।जिनका मंगलवार को सलोन पुलिस टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए चोरों के गैंग के कुल चार शातिर अभियुक्तों को थाने क्षेत्र के अंतर्गत पूरे बदऊ मोड़ से चोरी की योजना बनाते समय चोरी करने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले से भी चोरी समेत विभिन्न धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।आरोपी भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर मोटरसाइकिल चोरी करते थे।रोड़ के किनारे खड़े ट्रैक्टर की ट्रॉली को ट्रैक्टर से लाकर टोचन करते थे।चोरी के बाद वाहनों को सुनसान जगह पर छिपा देते थे फिर जरुरतमंद लोगों को अपनी मजबूरी का हवाला देकर कम कीमत में बेंच देते थे।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।बरामद किए गए वाहनों की कीमत लगभग 8 लाख रुपये है।पकड़े गए आरोपियों में दीपक कुमार तिवारी के खिलाफ प्रतापगढ़ व रायबरेली में लगभग एक दर्जन आपराधिक मुकदमें पंजीकृत हैं।वहीं विवेक वर्मा,नवनीत शर्मा व राहुल पटेल के खिलाफ क्रमशः 5 व तीन-तीन अभियोग पंजीकृत हैं।