
दर्जनों की संख्या में सभासदों ने किया प्रदर्शन
सभासदों के अधिकारों का हनन कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष – सभासद
रायबरेली।रायबरेली नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष के खिलाफ उनके ही सभासदों ने मोर्चा खोल दिया है।मंगलवार को सभासदों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।कांग्रेस पार्टी के टिकट से जीते नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर पर सभासदों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।सभासदों का कहना है कि शहर के सभी वार्डों में स्वच्छता की स्थिति बेहद खराब व चिंताजनक है।सीवर लाइनें चोक हैं और नालियां पूरी तरह भरी हुई हैं,इससे आम जनता परेशान है।सभासदों ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष वार्ड़ में इंटरलॉकिंग और अन्य निर्माण कार्यों के टेंडर अपने करीबियों को देते हैं।वे इन कार्यों का कमीशन पहले ही ले लेते हैं। निर्माण कार्यों में अनियमितताएं मिलने पर भी कोई सुधार नहीं किया जाता।प्रदर्शनकारी सभासदों का कहना है कि अध्यक्ष उनके फोन तक नहीं उठाते।अध्यक्ष की निष्क्रियता व लापरवाही का दंश हम सभी सभासदों को झेलना पड़ रहा है,जनता अब सभासदों से बात करने को तैयार नहीं है।सभासदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।डीएम द्वारा समय रहते कार्यवाही न किये जाने पर सभासदों द्वारा आमरण अनशन की चेतावनी भी दी गई है।साथ ही सभासदों ने मांग की है कि नगर पालिका अध्यक्ष को विश्वास के साथ जो 50 लाख का पावर दिया गया था उसे वापस लिया जाए।उनका आरोप है कि सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है।नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सिर्फ रिश्तेदारों व मित्रों एवं कांग्रेसियों का ही विकास किया जा रहा है।