ठेकेदार की लापरवाही से कंडौरा गांव में जलभराव,सड़क भी हो रही खराब
ग्रामीणों ने प्रशासन और नहर विभाग से जलभराव की समस्या का तुरंत समाधान करने की लगाई गुहार
हरचंदपुर(रायबरेली)।क्षेत्र में नहर सफाई के नाम पर की गई खानापूर्ति व लापरवाही का खामियाजा अब स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है।हरचंदपुर माइनर की सही तरीके से सफाई न होने के कारण पानी ओवरफ्लो होकर कंडौरा गांव में लोगों के घरों में घुस गया,जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।दूसरी ओर,हरचंदपुर-सोहाईबाग मार्ग पर पानी बहने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है।ग्रामीणों का आरोप है कि नहर विभाग के ठेकेदार ने मनमाने ढंग से सफाई कराई,जिससे नहर का बहाव प्रभावित हुआ और आसपास के इलाकों में पानी भर गया।नहर विभाग के अधिकारी इस समस्या से पूरी तरह अनजान बने हुए हैं,जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।कंडौरा गांव में जलभराव के कारण कई घरों में पानी घुस गया,जिससे लोगों के दैनिक जीवन में कठिनाई हो रही है।नाली और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण पानी निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा,जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं।हरचंदपुर-सोहाईबाग मार्ग पर नहर का पानी बहने से सड़क खराब हो रही है,जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।सड़क पर जलभराव के कारण फिसलन और गड्ढों की समस्या बढ़ने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।ग्रामीणों ने प्रशासन और नहर विभाग से जलभराव की समस्या का तुरंत समाधान करने,नहर की सही सफाई कराने और दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है।स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का हल नहीं निकला तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
