
लखनऊ। निगोहां रेलवे स्टेशनों सहित कई स्टेशनों में गुरुवार को एनसीआर प्रयागराज के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण होने की सूचना पर बुधवार को एडीआरएम लखनऊ समेत अन्य अधिकारियों ने निगोहां, मोहनलालगंज, बछरावां सहित कई स्टेशनों के जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने ट्रेन संचालन सेफ्टी मेनटेन साफ -सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए स्टेशन अधीक्षकों को दिशा निर्देश दिए। निगोहां पहुँची एडीआरएम रेखा शर्मा ने रिले कक्ष का जायजा लेते हुए सेफ्टी संचालन व साफ सफाई और पेय जल व्यवस्था सहित अन्य कई तरह का जायजा लिया और स्टेशन संचालक मनीष यादव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।