
(नगराम थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले महिला मालती की हुयी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,आरोपी पति व उसके साथी को गिरफ्तार कर भेजा जेल)
मोहनलालगंज। छोटे भाई से अवैध सम्बंधो के शक में पति ने साथी संग मिलकर पत्नी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या की थी।नगराम पुलिस ने बुद्ववार को आरोपी पति व उसके साथी को गिरफ्तार हत्या का खुलासा करते हुये घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डंडा बरामद किया।पुलिस ने दोनो आरोपियो को न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
डीसीपी निपुण अग्रवाल ने एडीसीपी अमित कुमावत व मोहनलालगंज सर्किल के एसीपी रजनीश वर्मा की मौजूदगी में नगराम थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले महिला मालती की हुयी हत्या का खुलासा करते हुये बताया नगराम थाना क्षेत्र के समेसी मजरा कचंनखेड़ा गांव निवासी तिलकराम ने अपने सगे छोटे भाई के साथ पत्नी मालती को होली के पहले आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की साजिश दोस्त राजेश प्रजापति के साथ मिलकर रची थी.16मार्च को कुबहरा मेला दिखाने व मौसी के घर होली मिलाने की बात कहकर पत्नी मालती को पड़ोसी की बाइक मांगकर पति तिलकराम अपने साथी राजेश के साथ गया था.मेला देखने के बाद पत्नी को कुबहरा गांव में ही रहने वाली उसकी मौसी के घर ले जाकर होली मिलाने के बाद रात 11बजे के करीब बाइक से वापसी के दौरान अकंताखेड़ा गांव के पास स्थित एक प्लाटिंग में सूनसान स्थान पर ले जाकर डंडे से पीट-पीट कर पत्नी मालती की हत्या कर दी थी ओर अपने दोस्त संतोष को फोन कर पत्नी के बाइक से गिरकर गम्भीर रूप से घायल होने की बात कहकर मौके पर बुलाया था,जिसके बाद संतोष अपनी कार लेकर मौके पर पहुंचा था तो कार से मरणासन्न हालत में पत्नी मालती को समेसी के एक निजी अस्पताल ले गया था,जहां डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया था।सूचना के बाद मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो मालती के शरीर में गम्भीर चोटे व शरीर पर जगह जगह काले निशान बने देखकर हत्या किये जाने की बात कहते हुये नगराम पुलिस को सूचना दी थी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा .पीएम रिपोट में हत्या की पुष्टि होने बाद मृतका के सगे चाचा राजाराम निवासी शिवनाम थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी की तहरीर पर मगंलवार को पुलिस ने आरोपी पति व साथी के विरूद्व हत्या का मुकदमा दर्ज कर थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर बुद्ववार को दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर थाने लाकर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो पति तिलकराम टूट गया ओर डंडे से पीट-पीट कर पत्नी की हत्या किये जाने की बात कबूली।जिसके बाद पुलिस ने आरोपियो की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डंडा बरामद किया।पुलिस ने दोनो आरोपियो को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
पत्नी को भाई संग आपत्तिजक स्थित मे देख साध ली थी चुप्पी …
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया आरोपी तिलकराम ने पुछताछ में बताया एक सप्ताह पहले रात में जब अपनी पत्नी मालती को छोटे भाई संग आपत्तिजनक स्थित में देखा तो चुप्पी साध गया था जिसके बाद उसने पत्नी की हत्या किये जाने की ठान ली ओर इसके लिये अपने दोस्त राजेश को भी राजी किया था ओर मौका मिलते ही मेला देखने के बहाने घर से बाहर ले जाकर पत्नी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।
पत्नी के मुंह से सच्चाई सुनना चाहता था….
पति तिलकराम ने पुछताछ में बताया वो जब सूनसान स्थान पर पत्नी मालती को दोस्त राजेश के साथ लेकर गया तो पत्नी के मुंह से अपने छोटे भाई के साथ रिश्ते की सच्चाई जाननी चाही जिसके लिये उसने डराने धमकाने के साथ डंडे से जमकर पिटाई भी कि लेकिन पत्नी ने मुंह नही खोला तब उसने गुस्से में आकर मौत के घाट उतार दिया।
मौसा के घर से बहाने से लिया था डंडा….
थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया आरोपी तिलकराम जब पत्नी मालती को बाइक से लेकर कुबहरा गांव में रहने वाले मौसा राधेश्याम के घर गया तो वहा होली मिलने के बाद निकलने पर अपने मौसा के बेटे अनिल से एक डंडा लिया जब उसने पुछा डंडे का क्या करोगे तो तिलकराम ने रास्ते में नीलगाय भगाने की बात कही थी