
(पत्नी का आरोप जहर देकर पति की ली गई जान, सामान खरीदने के लिये ले गये साठ हजार रुपये भी गायब)
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के पुरहिया गांव में साठ हजार रुपये लेकर सीमेंट सरिया लेने निकले एक किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके साथी के घर मे पड़ा मिला। सूचना पर पहुचे परिवारीजनो ने एम्बुलेंस की मदद से निगोहां के निजी अस्पताल में लेकर पहुचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से रुपए गयब मिले सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक की पत्नी ने जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की है।निगोहा पुरहिया गांव निवासी संध्या तिवारी ने बताया कि उसके पति पवन तिवारी बुधवार सुबह 9 बजे सीमेंट सरिया लेने की बात कहकर घर से 60 हजार रुपये लेकर निकले थे वहीं देर शाम गांव के ही रामबली तिवारी की मां द्वारा उन्हें सूचना मिली कि तुम्हरा पति उसके घर मे बेसुध पड़े हुए है इस पर पहुंचे परिवारीजनो ने पवन को एम्बुलेंस की मदद से निगोहां के निजी अस्पताल लेकर पंहुचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवारीजनो ने कंट्रोल रूम पर पुलिस को सूचना दी पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के पास से रुपए गयब मिले मृतक की पत्नी ने जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए निगोहां पुलिस को सूचना दी।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है मृतक युवक नशे का आदी था।पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।[28/03, 8:46 am] Prashant Trivedi Sir: पेंशन दिलाने के बहाने बुजुर्ग को घर से लाकर कराया जमीन का एग्रीमेंट(पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर जांच के बाद डीसीपी के आदेश पर मोहनलालगंज कोतवाली में तीन जालसाजो पर मुकदमा दर्ज)मोहनलालगंज।नगराम के कमालपुर बिचलिका निवासी बुजुर्ग किसान राम कुमार ने डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल से उनके कार्यालय में मिलकर लिखित शिकायत देते हुये बताया था उसे वृद्वा अवस्था पेंशन दिलाने की बात कहकर जालसाज अरविंद सिंह निवासी राजाजीपुरम व पुष्पेन्द्र यादव निवासी पुरसेनी थाना मोहनलालगंज व आलोक कुमार निवासी कुशलीखेड़ा थाना मोहनलालगंज ने धोखे से मोहनलालगंज तहसील में बने सब रजिस्टार आफिस ले जाकर उसकी जमीन का रजिस्टार्ड एग्रीमेंट करा लिया ओर इकरारनामें में दर्शायी गयी धनराशि भी नही दी।पूरे मामले की पूर्व में नगराम पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की जिसके बाद भी कोई कार्यवाही नही हुयी।डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने शिकायत को गम्भीर से लेते हुये एसीपी मोहनलालगंज को जांच कर कार्यवाही के लिये रिपोट मांगी।जिसके बाद एसीपी ने जांच कर आगे की कार्यवाही के लिये रिपोट दी।डीसीपी ने मोहनलालगंज पुलिस को आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के आदेश दियें।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया बुजुर्ग किसान को पेंशन दिलाने का झांसा देकर सब रजिस्टार आफिस ले जाकर जमीन का एग्रीमेंट कराने वाले तीन जालसाओ के विरूद्व धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।