
(प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने नगर पंचायतो पर भी होना था कार्यक्रम)मोहनलालगंज। प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूरे होने पर सभी निकायों में तीन दिवसीय मेला लगाने के नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात के आदेशों को ठेंगा लखनऊ जिले की नवसृजित नगर पंचायत मोहनलालगंज।फलस्वरूप तीनों दिन कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा वही नगर पंचायत द्वारा संचालित लाभार्थी परक सरकार की सरकारी योजनाओं का कोई प्रचार प्रसार स्टालों के माध्यम से नहीं कराया गया है।इससे जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं में आक्रोश रहा। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी नगर निकायों व नगर पंचायतों में योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर गत मंगलवार से बृहस्पतिवार(आज) तक तीन दिवसीय मेला लगाकर सरकार की उपलब्धियों तथा नगर विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी लाभार्थी परक योजनाओं का मेला में स्टाल लगाकर व्यापक प्रचार प्रसार करने का अधिशासी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।परन्तु नवसृजित नगर पंचायत मोहनलालगंज के कार्यालय में निर्धारित तीनों दिनों में सन्नाटा पसरा रहा कार्यालय पर सरकार के निर्देशों पर किसी प्रकार का मेले का आयोजन नहीं किया गया यहां तक कि सभासदों को भी कार्यालय द्वारा कोई सूचना नहीं दी गयी है सभासद रजाना ,हिमांशु सिंह,राहुल तथा सोनू शर्मा, अखिलेश कुमार,हिमांशु तिवारी आदि लोगो ने बताया कि उन्हें नगर पंचायत कार्यालय द्वारा मेला लगाने संबंधित कोई सूचना नहीं दी गई और ना ही कार्यालय पर कोई आयोजन हुआ।नगर पंचायत मोहनलालगंज को निजी संस्था के तौर पर नियम विरुद्ध उपयोग किया जा रहा है,सरकारी कार्यक्रमों को दर किनार कर मनमानी रवैया अपनाया जा रहा है।इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय भाजपा विधायक अमरेश कुमार से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वारा सरकार के इस आयोजन की सूचना नहीं दी गई है जबकि विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम गत बुधवार को विकास खण्ड मोहनलालगंज में उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की है।वही नगर पंचायत मोहनलालगंज की अधिशाषी अधिकारी अंकिता देवी से इस सम्बन्ध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कार्यालय पर मेला नहीं लगाया गया है उन्होंने चेयरमैन को इस सम्बन्ध में अवगत करा दिया था।सभासदों ने बताया कि वह इसकी शिकायत प्रमुख सचिव सहित मुख्यमंत्री से भी करेंगे।