
(मोहनलालगंज ब्लाक में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्रद्वेय अटल बिहारी बाजपेयी सभागार का सौन्दर्यीकरण उपरान्त लोकार्पण वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिह ने विधायक व प्रमुख की मौजूदगी में किया)मोहनलालगंज।मोहनलालगंज ब्लाक में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्रद्वेय अटल बिहारी बाजपेयी सभागार का सौन्दर्यीकरण उपरान्त गुरुवार को लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह ने विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत व ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला की मौजूदगी में फीता काटकर सभागार का लोकार्पण किया।मुख्य अतिथि नीरज सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा जिन श्रद्वेय अटल जी के नाम पर सभागार का नाम रखा गया है वो देश के सबसे बड़े संगठन के संस्थापक थे.उसी संगठन से हम सब की पहचान है,उन्होने इस सगंठन का निर्माण सत्ता का सुख भोगने के लिये नही किया।उन्होने इस संगठन का निर्माण सेवा व समर्पण के लिये किया था ओर सेवा ओर समर्पण मै से बढकर मेरा ओर मेरा से बढकर हमारा की चिंता करने वाले व्यक्ति से बढकर पार्टी ओर पार्टी से बढकर देश की चिंता करने वाले ऎसे कार्यकर्ताओ का निर्माण इस संगठन ने किया है।उन्होने कहा निश्चित रूप से सुव्यवस्थित कार्यालय कर्मचारियो के अंदर दक्षता भी लाता है ओर उनकी उत्पादकता भी बढाता है,मुझे पूरा भरोसा है इस कार्यालय के माध्यम से इस विकास खंड के अंदर विकास के नये मापदंड स्थापित होगे।उन्होने विकासखंड क्षेत्र के गांवो में पंचायत निधि से प्रमुख द्वारा कराये गये विकासकार्यो की सराहना भी की।प्रमुख ओम प्रकाश व बीडीओ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र व स्मृति चिंह भेटकर स्वागत किया।प्रधान संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह समेत प्रधानो ने मुख्य अतिथि को फूलो की बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने स्वंय सहायता समूहो की एक दर्जन महिलाओ को प्रमाण पत्र वितरित किये।इस मौके पर भाजपा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चन्द्रा रावत,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह,प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेन्द्र दीक्षित,एडीओ पंचायत अशोक यादव,प्रधान अभय दीक्षित,भाजपा नेता करन शुक्ला,अभिषेक शुक्ला समेत काफी संख्या में प्रधान व बीडीसी समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।