
(झारखंड से मोहनलालगंज के यूपीएएल फैक्ट्री में सीमेंट की चादरे लोड करने आये ट्रक मालिक का लापता होने के 30घंटे बाद फैक्ट्री के बाहर हाइवे किनारे झाड़ियो में पड़ा मिला शव)
(अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत होने की आंशका,जेब में मिले 13हजार रूपये,मोबाइल फोन गायब)मोहनलालगंज।झारखंड प्रदेश के धनबाद थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी रियाज ने बताया वो ट्रक में खलासी है.उसके मालिक एहसान असांरी(55वर्ष) निवासी न्यू आजादनगर ईदगाह मोहल्ला थाना भूली जनपद झारखंड अपना ट्रक खुद चलाते है,बीते मगंलवार की दोपहर ट्रक लेकर झारखंड से मोहनलालगंज के यूपीएएल फैक्ट्री में सीमेंट की चादरे लोड करने के लिये मालिक एहसान अंसारी के साथ आया था.बुद्ववार की सुबह छ:बजे के करीब मालिक टहलने की बात कहकर फैक्ट्री से पैदल निकले थे,लेकिन काफी देर तक वापस नही लौटे,जिसके बाद उनके मोबाइल पर करीब 20बार फोन किया लेकिन नही उठा,जिसके बाद ट्रांसपोर्टेर समेत गायब मालिक के परिजनो को फोन कर सूचना दी।गुरूवार की सुबह झारखंड से मोहनलालगंज स्थित फैक्ट्री पहुंचे मालिक के भाई सब्बू अंसारी ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये तलाशने की गुहार लगायी,जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता ट्रक मालिक की तलाश शुरू की तो फैक्ट्री के बाहर बाउड्री के पास उगी झाड़ियो में लापता एहसान का शव पड़ा मिला उसके सिर व कमर में चोट के निशान थे।पुलिस ने मृतक ट्रक मालिक के शव को कब्जे में लेकर जामा तलाश ली एक पैंट की जेब से 13हजार रूपये व दूसरी जेब से सौ रूपये बरामद हुये।पुलिस को शव मिलने वाले स्थान से कुछ दूरी पर एक कार के टूटे शीशे समेत पार्ट पड़े मिले है,वही मृतक की टोपी नाले में पड़ी मिली है,हालाकि पुलिस मृतक का मोबाइल फोन बरामद नही कर सकी है।पुलिस ने मृतक ट्रक मालिक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।सूचना के बाद एसीपी रजनीश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।मृतक एहसान के परिवार में पत्नी रूबी खातून व एक बेटा आसिफ व बेटी गुनगुन है।प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने बताया फैक्ट्री से सुबह निकलकर हाइवे पर टहलने के दौरान किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक मालिक की मौत की बात जांच में निकलकर सामने आयी है,मृतक मालिक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा गया है,पोस्टमार्टम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद कार्यवाही की जायेगी।30घंटे हाइवे किनारे झाड़ियो मे पड़ा रहा ट्रक मालिक का शव….फैक्ट्री में सीमेंट की चादरे लोड करने के लिये ट्रक लेकर आये मालिक व चालक एहसान बुद्ववार की सुबह टहलने की बातकहर निकलता है ओर लापता हो जाता है,लापता होने के 30घंटे बाद गुरूवार की दोपहर एक बजे के करीब पुलिस को लापता मालिक एहसान अंसारी का शव हाइवे किनारे फैक्ट्री की बाउड्री के पास झाड़ियो में पड़ा मिलता है,जब कि जहां शव मिला है फैक्ट्री के शोरूम से लेकर मुख्य गेट तक गार्ड से लेकर चहल पहल रहती है उसके बाद भी किसी ने ध्यान नही दिया ओर पुलिस भी हाइवे पर पेट्रोलिंग करती है उसे भी हाइवे किनारे शव पड़ा होने की भनक नही लगी।खलासी ने मालिक के मोबाइल फोन पर20 फोन मिलाये…टहलने की बात कहकर फैक्ट्री से निकले ट्रक मालिक एहसान अंसारी के काफी देर तक वापस ना लौटने पर खलासी रियाज ने मालिक के मोबाइल फोन पर 20बार काल की घंटी गयी लेकिन फोन नही उठा तो उसने ट्रांसपोर्टेर समेत परिजनो को सूचना दी,हालाकि जब उसने डेढ बजे के करीब दोबारा फोन मिलाया तो मालिक का फोन स्वीच आंफ बताने लगा।