
लालगंज/ रायबरेली –
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी प्रतिष्ठित बैसवारा महाविद्यालय एवं जनपद में एकमात्र महाविद्यालय नैक द्वारा मूल्यांकित ग्रेड – बी , में आयोजित प्रेस वार्ता में प्राचार्य प्रोफेसर शीला श्रीवास्तव ने बताया कि सत्र 2025-26 में बी .ए .प्रथम वर्ष, प्रथम सेमेस्टर, बी .एस .सी .प्रथम वर्ष, प्रथम सेमेस्टर, एम.ए. प्रथम वर्ष, प्रथम सेमेस्टर, में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है ।
महाविद्यालय ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया को नि :शुल्क रखा है । नि : शुल्क रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत छात्र एवं छात्राएं महाविद्यालय से प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी, डॉ. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि इस समय महाविद्यालय में छात्र एवं छात्राओं के लिए एन .सी .सी .की 320 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं तथा महाविद्यालय में योग्य अनुभवी तथा आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों द्वारा नियमित कक्षाओं का संचालन होता है ।
कक्षाओं के संचालन के साथ-साथ योग्य शिक्षकों द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त कक्षाओं का भी संचालन किया जाता है । जिससे छात्र छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सफलता अर्जित करने में पूर्णतया सफल होते हैं । डॉ .यादव ने आगे जानकारी देते हुए बताया वर्तमान में महाविद्यालय में सोलर की व्यवस्था, वाई-फाई की व्यवस्था, स्मार्ट क्लासरूम एवं छात्र एवं छात्राओं के लिए आर. ओ. वॉटर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था मौजूद है ।
प्रबंधक श्री लाल देवेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में सरकार द्वारा समय-समय पर जारी सभी योजनाओं का *शत प्रतिशत लाभ छात्र छात्राओ को मिलता है l गत वर्ष एवं इस वर्ष सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल एवं टैबलेट सभी छात्र - छात्राओं को वितरित किए गए । वर्ष 2022-23 में महाविद्यालय में रोजगार मेला का आयोजन हुआ जिसमें लगभग *97 छात्र-छात्राओं का चयन* विभिन्न कंपनियों में हुआ । इस वर्ष 4 अप्रैल 2025 को आयोजित रोजगार मेले में से *45 से अधिक छात्र और छात्राएं चयनित* हुए।
इस मौके पर महाविद्यालय परिवार के प्रोफेसर निरंजन राय ,प्रोफेसर पुष्पा बरनवाल, प्रोफेसर कुंदन कुमार, प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार सिंह प्रोफेसर बीके भारद्वाज डा अजय कुमार सिंहा, डॉ सूर्य प्रकाश मिश्रा , डा सत्येंद्र सिंह, डा नवीन कुमार विश्वकर्मा, डा संजीव कुमार मिश्रा, डॉ प्रवीण सिंह, डा सुरजन यादव, डा वीरेंद्र कुमार यादव, डा संदीप कनौजिया,डा. अतुल सिंह, डा नवीन कुमार सिंह, डॉ सूर्य प्रकाश वर्मा , डा मनोज कुमार त्रिपाठी,श्रीमती नीलम शुक्ला, लेखाकार सुरेश कुमार गुप्ता , विज्ञान संकाय से इंदु त्रिपाठी, रिया गुप्ता, कांची बाजपेई, पूजा श्रीवास्तव, प्रखर राज श्रीवास्तव , शिवचंद्र, हरिश्चंद्र, विजय बहादुर सिंह , शिव शंकर वर्मा, विशाल आदि समस्त महाविद्यालय के सदस्य उपस्थित रहे ।