
निर्दोष लोगों की हत्या आतंकियों की कायराना हरकत, आतंकियों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही हो की दुनिया रखे याद : मनोज अवस्थी
पहलगाम में आतंकी हमला एक नृशंस और अमानवीय कृत्य, मोदी सरकार आतंकियों से लेगी हर मौत का हिसाब : शिवम मिश्रा
लालगंज/ रायबरेली : कश्मीर के पहलगाम में कल निर्दोष
पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले के
विरोध में आज सर्व हिन्दू समाज लालगंज रायबरेली द्वारा
लालगंज में जोरदार प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान का पुतला जलाया गया और
आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। विहिप के प्रांतीय नेता रामगोपाल त्रिपाठी ने कहा, “यह हमला न केवल मानवता के
खिलाफ है, बल्कि देश की एकता और अखंडता पर भी
सीधा प्रहार है। पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा
दे रहा है, जिसे अब और सहन नहीं किया जा सकता।”
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर “पाकिस्तान
मुर्दाबाद” और “आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो” जैसे
नारे लगाए। सर्व हिन्दू समाज मंच ने सरकार से मांग की
कि दोषियों को तत्काल कठोर कार्यवाही की जाए और
घाटी में पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ।
अगर इसी तरह आतंकवादी हमलों में हिंदू मारे जाते रहेंगे,
तो एक दिन हम हिंदू अपने ही देश में अल्पसंख्यक हो
जाएंगे। कश्मीर से लेकर कर्नाटक तक और अन्य हिस्सों
में, निरंतर बढ़ते आतंकवादी हमले, हिन्दुओं के खिलाफ
बढ़ते उत्पीड़न और देश विरोधी ताकतों का असर साफ
दिखने लगा है। पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा हिन्दुओं
को निशाना बनाना यह स्पष्ट करता है कि हिन्दू कहीं भी
सुरक्षित नहीं हैं। यह सिर्फ हम हिंदुओं की लड़ाई नहीं,
बल्कि पूरे विश्व के भर में रह रहे हिन्दुओं की लड़ाई है। अब
समय आ गया है कि हम खड़े होकर कहें हम डरने वाले
नहीं। हम अपनी संस्कृति, धर्म और सम्मान के लिए हम अपनी संस्कृति, धर्म और सम्मान के लिए एकजुट होंगे और आतंकवाद को अपनी ज़मीन से उखाड़ फेंकेंगे। अगर हमें अपनी पहचान और अपने भविष्य को
बचाना है, तो हमें संगठित होकर लड़ना होगा।
भाजपा लालगंज मंडल अध्यक्ष मनोज अवस्थी ने कहा कि कहा कि पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुआ आतंकी हमला एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है। यह मानवता के सिद्धांतों पर प्रहार है।इस कायराना हमले में जयपुर के कई लोगों की मृत्यु पीड़ादायक है, इस हमले में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। आतंकवाद न केवल शांति और संस्कृति का विरोधी है, बल्कि यह मानव सभ्यता को डर और अस्थिरता में धकेलने की साजिश भी है। ऐसी घटनाएं भारत ने न तो पहले बर्दाश्त की, न अब बरदाश्त करेगा। सरकार आतंकियों को करारा जवाब देगी।
भाजयुमो लालगंज मंडल अध्यक्ष शिवम मिश्रा ने कहा कि
पहलगाम में शहीद हुए हिन्दू धर्मावलंबियों को भावपूर्ण श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए मांग की गई कि जम्मू कश्मीर प्रांत के पहलगाम में जिस तरह से हिन्दूओ का कत्लेआम किया गया, हम इस सरकार से वहां की सरकार को बर्खास्त कर आतंकवादियों की जननी पाकिस्तान को सबक सिखाने की समाज के लोग पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा किए गए कत्लेआम में शहीद हुए हिन्दूओ की आत्मा परमात्मा से विनम्र प्रार्थना करते हैं और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। इनमें अजय पांडेय, सुशील शुक्ला, दीप प्रकाश शुक्ला, भाजपा लालगंज मंडल अध्यक्ष मनोज अवस्थी, भाजयुमो लालगंज मंडल अध्यक्ष शिवम मिश्रा, मंडल अध्यक्ष नीरज बाजपेई, रुपेश अवस्थी, जगन्नाथ सिंह, संजय कुमार मिश्रा, आदर्श बाजपेई, विकास त्रिवेदी, रमाशंकर बाजपेई, शालिगराम मौर्य, श्याम साहू, और पंकज पांडे, अखिलेश बाजपेई, शिवम गुप्ता, रोहित सोनी, विवेक शर्मा, अप्पू शर्मा आदि शामिल थे।