
अमेठी। शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर अमेठी जिले का नाम रोशन हुआ है। संत पथिक इंटर कॉलेज महेशपुर की होनहार छात्रा आस्था प्रजापति ने हाईस्कूल परीक्षा में 556 अंक अर्जित कर 92.62 प्रतिशत के साथ जिले में छठवां स्थान हासिल किया है।आस्था की इस ऐतिहासिक सफलता पर विद्यालय परिवार गर्वित है। खुशी के इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक ऋषि त्रिपाठी सहित कई अध्यापक डांगी बरोलिया स्थित आस्था के घर पहुंचे और मिठाई खिलाकर बधाई दी। छात्रा के माता-पिता अखिलेश कुमार एवं मीना देवी ने भी इस पल को बेहद गर्व का क्षण बताया।विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि आस्था की मेहनत, अनुशासन और लगन अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। विद्यालय परिवार ने आस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि ऐसे होनहार बच्चों से ही समाज और राष्ट्र को नई दिशा मिलती है।