

मोहनलालगंज, लखनऊ।
ग्राम सभा मीरकनगर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में श्रीमती चंद्रावती का घर भीषण आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस घटना में घर का सारा सामान नष्ट हो गया, जिससे परिवार पूरी तरह से बेघर हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अंब्रीश सिंह पुष्कर और क्षेत्रीय सपा सांसद आर.के. चौधरी तत्काल मौके पर पहुंचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और निजी स्तर पर आर्थिक सहायता दी। इसके साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारी (एस.डी.एम.) मोहनलालगंज को निर्देशित किया कि पीड़िता को शीघ्र सरकारी राहत प्रदान की जाए।
सपा नेताओं की संवेदनशीलता और तत्परता से गांव में सकारात्मक संदेश गया और पीड़ित परिवार को राहत की उम्मीद जगी। गांववासियों ने इस मानवीय पहल की सराहना की।
