
पहलगाम आतंकी हमला भारत को बांटने, कमजोर करने की कोशिश, हर भारतीय एकजुट होकर आतंकवादियों को देगा जवाब : सरिता दीपेन्द्र गुप्ता
रायबरेली – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीदों
की आत्मा की शान्ति के लिए जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने बाबा साहब भीमराव
अम्बेडकर प्रतिमा हाथी पार्क से शहीद चौक डिग्री कालेज चौराहा तक कैंडल मार्च
निकाला।
कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस
पार्टी पहलगाम में हुए इस भयावह आतंकी हमले पर गहरा शोक और कड़ी निंदा व्यक्त
करती है, हम सबके जनप्रिय नेता लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने
सर्वदलीय बैठक में आतंकवाद पर कड़े कदम उठाने के लिए हर तरह से सरकार को
समर्थन देने की बात कही है जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह ध्यान देने योग्य है कि पहलगाम
एक अत्यंत सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है, जहां तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू है, ऐसे में
यह आवश्यक है कि इस केन्द्र शासित प्रदेश जो सीधे केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आधीन है
हुए इस हमले की पृष्ठभूमि में सुरक्षा तंत्र की कमियों और व्यवस्थागत चूंकों की विस्तृत और
निष्पक्ष जांच की जाये, इन सवालों को जनहित में उठाना आवश्यक है, ताकि प्रभावित
परिवारों को न्याय मिल सके।
शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह से भाजपा नेता और उसकी
आई.टी.सेल इस पूरे मामले को एक विशेष धर्म के विरूद्ध भड़का रहा है वो भी देश हित में
हानिकारक है, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है, यह पूरी मानव जाति के दुश्मन है, श्री
श्रीवास्तव ने उन कश्मीरियों का भी आभार जताया जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर बहुत
से व्यक्तियों की जाने बचाई, अगर स्थानीय लोगों ने मदद न की होती तो हमले में जान
गवाने वालों की संख्या और अधिक हो जाती, हम सब सरकार से आतंकवादियों पर बड़ी
कार्यवाही की मांग करते है और मृतक आत्माओं की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते
है।
नगर पंचायत लालगंज अध्यक्ष सरिता दीपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला भारत को बांटने, कमजोर करने की कोशिश है, पर आतंकवादियों और आतंकियों के जरिए भारत के खिलाफ साजिश कर रहे लोग कभी सफल नहीं होंगे, हर भारतीय एकजुट होकर आतंकवादियों को करारा जवाब देगा।
कैंडिल मार्च में प्रमुख रूप से नगर पंचायत लालगंज अध्यक्ष सरिता गुप्ता,
वी. के. शुक्ला, विजयशंकर अग्निहोत्री, निर्मल शुक्ला, महताब आलम, सईदुल हसन, राजकुमार
दीक्षित, पद्मधर सिंह, श्रीमती शैलजा सिंह, संजय श्रीवास्तव, आलोक विक्रम यादव, सुमित्रा
रावत, आर.के. सिंह, घनश्याम शुक्ला, दीपेन्द्र गुप्ता, अखिलेश शुक्ला, आकर्षण द्विवेदी,
हाफिज रियाज, मोहित मौर्या, विजय पटेल, सर्वोत्तम मिश्रा अभय त्रिवेत्री श्रीमती लक्ष्मी
सिन्हा, हाजी उस्मान, मनोज मिश्रा, मनीष सोनकर, सै. अरशद, मुन्ना घोसी, मनोज त्रिवेदी,
महेश्वर सिंह, कामता नाथ सिंह, प्रमोद बाजपेयी, मो.अशरफ खान, प्रदीप चौधरी, मुकेश
श्रीवास्तव, सफ्फू खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।