
लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों की मौत को लेकर देशभर में आक्रोश है. इसी क्रम में रविवार को निगोहां कस्बे में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नवीन मिश्रा व अंकित मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ो लोगो ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी और आतंकियों की कड़ी निंदा की गयी।लोगो ने निगोहां बाजार से लेकर थाने तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा और मृत आत्माओं की शांति के प्रार्थना की. कैंडल मार्च के दौरान युवाओ ने हाथों में तिरंगा व पोस्टर लिए “आतंकवाद मुर्दाबाद “, “पाकिस्तान होश में आओ ” और “शहीदों अमर रहो ” जैसे नारे लगाये।कैंडल मार्च में विकास सिंह, पकंज मिश्रा, जातिन सिंह, विजयकांत मिश्रा, राहुल गुप्ता, ताहिर, धर्मेन्द्र वर्मा, सौरभ सिंह समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहें।