
लखनऊ।लखनऊ के मकबूलगंज के जूरियन टोला निवासी अमित गुप्ता ने डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल से उनके कार्यालय में मिलकर लिखित शिकायत करते हुये बताया था मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में 2015 में रियल्टी इन्वेस्टमेंटस सल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर बलवीर सिंह निवासी रेलनगर थाना आशियाना से 500वर्ग फिट प्लाट खरीदा था जिसके बाद बलवीर सिंह ने जल्द ही प्लाट पर कब्जा देने की बात कही थी लेकिन 10साल बीत जाने के बाद भी कब्जा नही दिया ओर फोन भी उठाना बंद कर दिया।डीसीपी निपुण अग्रवाल ने पीड़ित की शिकायत की जांच कराने के बाद मोहनलालगंज पुलिस को प्लाटिंग कम्पनी के डायरेक्टर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दियें।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरूद्व पैसे हड़पने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।