संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला नव विवाहिता का शव
निगोहां। नगराम के सिरौना गांव में एक माह पूर्व हुई शादी के बाद ससुराल में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटकता शव मिला । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही सूचना पर पहुंचे मायके के लोग भी मौके पर पहुँचे हालांकि किसी तरह का कोई आरोप नही लगाया पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की बात की।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सिटिकिहा गांव निवासी विश्राम ने बताया कि उन्होंने बीते 2 मई को अपनी बेटी अन्नू का विवाह नगराम के सिरौना गांव निवासी महेश के बेटे रविकांत से की थी उसकी बेटी ससुराल में ही रह रही थी बेटी का छोटा भाई शुक्रवार को शाम 4:00 बजे सिरोना गांव में गया हुआ था बहन के घर पर रात भर रुक कर वहां से शनिवार सुबह वापस लौट आया कि थोड़ी देर बाद बेटी के ससुर महेश द्वारा दोपहर करीब 12:30 बजे सूचना दी कि तुम्हारी बेटी अन्नू ने फांसी लगा ली।
वहीं मौत की सूचना पाकर घर में कोहराम मच गया सूचना पाकर पहुंची नगराम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।