आज संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता सीडीओ उन्नाव की देखरेख में संपन्न हुई फरियादी अपनी पीड़ा सुनाने के लिए तहसील प्रांगण में काफी संख्या में पहुंचे संपूर्ण समाधान दिवस में काफी गहमागहमी देखने को मिली फरियादियों ने अपनी पीड़ा सीडीओ उन्नाव को बताई जिस पर सीडीओ उन्नाव में तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया और कहा कोई भी फरियादी की समस्या सुनकर तुरंत उस पर कार्यवाही करें कुल शिकायत प्रार्थना पत्र 72 आए जिस पर पुलिस के साथ राजस्व के 60और बिकास के 1 अन्य चार और निस्तारण 1ही का हुआ।