![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230603-WA0061-1-1024x916.jpg)
- प्रतिभागियों को किया सम्मनित———
![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230603-WA0065-714x1024.jpg)
लखनऊ। शनिवार को चिनहट के वी मार्ट स्टोर द्वारा आयोजित V-mart लिटिल सुपरस्टार के अंतर्गत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। आयोजन में सुप्रसिद्ध नृत्यंगाना अंकिता बाजपेयी के नृत्य निर्देशन मे नृत्य मंथन स्कूल ऑफ डाँस एकेदमी के स्टूडेंटस – साक्षी, काश्वी , आयत, शान्वी , अनम, हिमानी, अनवेशा ने प्रतिभाग किया।
किड्स वर्ग में काश्वी केसरवानी ने सुफी गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं जूनियर वर्ग में अनवेशा पवार ने ” मेरे ढोलना सुन” एवं साक्षी यादव ने “झुमका गिरा रे” नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया व सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।