
मोहनलालगंज।नगराम क्षेत्र के करोरा निवासी मोहम्मद सलीम ने मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला से उनके कार्यालय में मिलकर लिखित शिकायत करते हुये बताया नायाब तहसीलदार निगोहां के न्यायालय में जमीन की दाखिल खरिज का एक वाद दायर है जिसमें फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उसके बयान दर्ज करा दिये गये जब कि उक्त वाद के सम्बंध में नायाब तहसीलदार निगोहां के न्यायालय से उसे ना तो कोई सम्मन मिला है ओर ना ही वाद के बारे में भी कोई जानकारी कभी दी गयी है।उसके बाद भी फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उसके बयान दर्ज करा दिये गये।पीड़ित ने दायर वाद में दूसरे गवाह राजेन्द्र कुमार सिंह निवासी करोरा पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से उसके हस्ताक्षर बनाकर बयान दर्ज कराये का आरोप लगाया है।एसडीएम ने पीड़ित की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये नायाब तहसीलदार को मामले की गम्भीरता से जांच कर फर्जी तरीके से बयान दर्ज कराने वाले लोगो के विरूद्व कार्यवाही के निर्देश दिये है।