
रत्नेश्वर धाम में आयोजित शिव महापुराण कथा के उपलक्ष्य में आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा रत्नेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर इन्हौना चौराहा होते हुए औसानेश्वर महादेव तक पहुँची, जहां श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। यात्रा में पुरुषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही, डीजे की धुनों पर भक्तिभाव में झूमते श्रद्धालुओं ने माहौल को शिवमय कर दिया।कलश यात्रा में भावी प्रधान शिरीष गुप्ता, रामकिशोर त्रिवेदी उर्फ बबलू भैया, पिंटू सिंह, राहुल चौरसिया, गुड्डू चौरसिया, मंजिल दादा, सुनील पासी, विकास यादव, तरुण गुप्ता, शंकर देव प्रधान, मन्नू त्रिवेदी, सुरेश पासी समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए। आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही और पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का वातावरण बना रहा।शिव महापुराण कथा का आयोजन रत्नेश्वर धाम में आगामी 9 मई तक जारी रहेगा, जिसमें श्रद्धालु प्रतिदिन भाग लेंगे।