अमेठी के इन्हौना थाना क्षेत्र के मिया का पुरवा गांव में मछली व्यवसायी जावेद उर्फ राजू (45 वर्ष) की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई। परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।परिजनों के अनुसार, जावेद देर रात अपने साथी सुहेल पुत्र शरीफ के साथ पुना चौराहा गए थे। कुछ देर बाद सुहेल अकेले बाइक लेकर लौटा और बताया कि “राजू शराब पीकर थोड़ी देर में आ रहे हैं।”बाद में जावेद दक्षिण मोहल्ला निवासी नन्द लाल पुत्र हुबलाल के घर के पास गंभीर घायल अवस्था में मिले। शरीर पर मारपीट के कई गहरे निशान थे।परिजन तुरंत टेंपो से उन्हें अरमा हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार का आरोप है कि जावेद आखिरी सांस तक कह रहे थे—“मुझे नन्द लाल ने मारा है… मुझे अस्पताल ले चलो”मृतक की पत्नी सगीरूं निशा, मां जाहिदुन, बेटे नावेद, आसिर, मोहम्मद फेज, मोहम्मद जैद और बेटियां नजवीम, कामनी, सिफा का रो-रोकर बुरा हाल है।—थाना प्रभारी प्रदीप सिंह का बयानइन्हौना थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि—“तहरीर प्राप्त हो चुकी है, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर आगे की कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
