मोहनलालगंज। लखनऊ।यातायात माह के तहत मोहनलालगंज पुलिस द्वारा गुरुवार को क्षेत्र के मऊ, ज्योतिनगर मोड़ और फुलवरिया मोड़ पर एक विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज श्री विकास कुमार पांडेय तथा थाना प्रभारी निरीक्षक डी.के. सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना था। पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित वाहन चालकों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित वाहन संचालन से जुड़ी अनेक जानकारियाँ दीं।इस दौरान एसीपी विकास कुमार पांडेय ने लोगों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें, हेलमेट अवश्य पहनें और गति सीमा का पालन करते हुए सड़क पर संयम बनाए रखें। उन्होंने कहा कि लापरवाही से वाहन चलाना न केवल अपने जीवन बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी खतरा है।प्रभारी निरीक्षक डी.के. सिंह ने नशे की हालत में वाहन चलाने से होने वाले गंभीर परिणामों की जानकारी दी और बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाना एक दंडनीय अपराध है, जिससे अक्सर भीषण सड़क हादसे होते हैं। उन्होंने नागरिकों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी।पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को सही पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करने की हिदायत दी, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति न बने। वहीं, ऑटो व टैक्सी चालकों को निर्देश दिए गए कि वे चौराहों से कम से कम 50 मीटर दूर ही अपने वाहन रोकें ताकि यातायात में अव्यवस्था न हो।कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों ने पम्पलेट वितरित कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेश साझा किए। उन्होंने नागरिकों से यातायात के दौरान धैर्य, अनुशासन और सजगता बनाए रखने की अपील की।इस अवसर पर क्षेत्र के कई स्थानीय नागरिक, वाहन चालक, और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे जिन्होंने पुलिस की इस पहल की सराहना की और सुरक्षित यातायात के लिए सहयोग का संकल्प लिया।
