मोहनलालगंज।लखनऊ, मोहनलालगंज कस्बे में स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप लेती जा रही है। रेलवे फाटक के बंद होते ही न्यू जेल रोड से लेकर तहसील के पीछे वाली गली तक वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। सुबह और शाम के समय घंटों तक चलने वाले इस जाम में स्कूली बसें, एम्बुलेंस, दोपहिया और चारपहिया वाहन फंसे रहते हैं, जिससे आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे फाटक रोजाना कई बार दस से पंद्रह मिनट तक बंद रहता है। कई बार ऐसा भी होता है कि ट्रेन न आने के बावजूद फाटक लंबे समय तक बंद रहता है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। स्कूल जाने वाले बच्चे, दफ्तर जाने वाले कर्मचारी और दुकानदार सभी इस समस्या से परेशान हैं।न्यू जेल रोड किनारे बनी पुलिस चौकी से लेकर तहसील गेट तक अक्सर वाहनों की लाइनें लगी रहती हैं। लोगों ने बताया कि जाम के कारण एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को भी समय पर निकलने में दिक्कत आती है।जानकारी के अनुसार, रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए पुल निर्माण का प्रस्ताव लंबे समय से विचाराधीन है, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। विभागीय औपचारिकताओं और समन्वय की कमी के चलते योजना फाइलों में ही अटकी हुई है।अधिवक्ताओं, व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की, यहां तक कि सड़क किनारे वाहन खड़े करना भी बंद कर दिया, लेकिन जाम की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन और रेलवे विभाग से मांग की है कि मोहनलालगंज रेलवे क्रॉसिंग पर शीघ्र पुल निर्माण कार्य शुरू कराया जाए, ताकि नागरिकों को रोजमर्रा के जाम और अव्यवस्था से राहत मिल सके।
