
रायबरेली – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनवर पठान,नेता कांग्रेस आमीन पठान व लालगंज नगर पंचायत सभासद अतुल शर्मा, युवा उपाध्यक्ष राजन यादव आदि एक प्रतिनिधि मंडल के रूप में सांसद रायबरेली राहुल गांधी वा सांसद के एल शर्मा से मुलाकात करते हुए उनका ध्यान एक प्रार्थना पत्र के साथ रायबरेली की गड्ढे युक्त खराब सड़कों की ओर बताते हुए आमीन पठान ने कहा कि लोगों को आने-जाने में बहुत कठिनाई होती है कृपया मिलन सिनेमा से राज बंधु व ठाकुरद्वारा मंदिर से किराना मार्केट होते हुए सब्जी मंडी से शेखू सज्जाद की दुकान के आगे वह मधुबन मार्केट गोसियाना ,गोरा बाजार ,खाली साहट,किला बाजार ,तिलियाकोट,गल्ला मंडी आदि की सड़के बहुत ही खराब है,इन्हें बनवाने की आप कोशिश करिए हम सब आपके आभारी रहेंगे माननीय राहुल जी ने कहा कि जल्द ही काम होगा।