
(विरोध पर जमीन मालिक को दी जान से मारने की धमकी)
लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के शिवढरा गांव में खरीदी गयी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे लोगो को मना करना जमीन मालिक को महंगा पड़ गया।दबंगो ने जमीन मालिक से गाली-गालौज करते हुये जान से मारने की धमकी दी।डरे सहमें पीड़ित ने डायल-112नम्बर पर फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी।पुलिस के मौके पर पहुंचने पर दबंग मौके से भाग निकले।पीड़ित मालिक की तहरीर पर पुलिस दो नामजद समेत 10अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।लखनऊ के नीलमथा शारदानगर निवासी जय प्रकाश यादव ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उन्होने अपने भाई विकास यादव के नाम से शिवढरा गांव में एक जमीन खरीदी थी,बीते गुरूवार को वो अपनी जमीन देखने गये तो उक्त भूमि पर नारेन्द्र यादव व धीरज यादव अपने आठ दस साथियो के साथ मिलकर बांउड्री कराकर जबरन कब्जा कर रहे थे.विरोध करने पर उक्त सभी ने गाली गालौज करते हुये मारपीट की कोशिश की ओर दोबारा जमीन पर दिखायी देने पर जान से मारने की धमकी दी।जिसके बाद डायल-112नम्बर पर फोन कर कन्ट्रोल रूम को कुछ लोगो द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा करने की शिकायत की।पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग निकले।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद समेत दस अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।