
लालगंज/रायबरेली राधा कृष्ण मंदिर एवं शनिदेव मंदिर की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया क्षेत्र के पूरे चौहानन मजरे गौरा रुपई में पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें कलश यात्रा,वेदी पूजन पुष्पाधिवास मिष्ठानाधिवास,देवस्नान शोभायात्रा एवं पैर पूजन के पश्चात दिनांक 3 मई को मूर्ति स्थापना कर विशाल भंडारे का आयोजन किया भंडारे में लाखों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया परम शिव भक्त सूर्यभान सिंह,(भाय),शिव शंकर सिंह,जय शंकर सिंह जो अनवरत ऐसे सामाजिक कार्य करते रहते है ईश्वर से अच्छी आस्था रखते जिससे उनके सारे कार्य सफल होते बात करने पर बताया है उनको काफी दिनों से मंदिर निर्माण कार्य मूर्ति स्थापना की जिज्ञासा मन में थी जो आज सफल हुई है समाजसेवी आशू सिंह चौहान धार्मिक कार्यों में काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है व सदैव मदद के लिए तैयार रहते है।उक्त कार्यक्रम में आशू सिंह,शालू सिंह,शनि सिंह,अंकुर सिंह,रुद्र सिंह,शौर्य सिंह,जितई सिंह, व गांव के सभी भक्त गण मौजूद रहे।