–
कानपुर। पुलिस आयुक्त द्वारा जारी गाइडलाइन ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत रावतपुर थाना निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा ने थाना परिसर में रखे स्क्रैप और लावारिस वाहनों की नीलामी को सार्वजनिक रूप से करते हुए उसे प्राप्त धनराशि को विभाग के राजस्व खजाने में जमा कराया। ऑपरेशन क्लीन की गाइडलाइन को गंभीरता पूर्वक लेते हुए श्री मिश्रा ने 96: वाहनों की नीलामी कर दी उनकी मेहनत और लगन से प्रभावित होते हुए अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरिश चंदर ने प्रशस्ति-पत्र देकर पुलिस कार्यालय सिविल लाइन में उन्हें देकर सम्मानित किया गया इस दौरान पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने रावतपुर थाने के प्रभारी तारीफकरते हुए कहां की जिस प्रकारसे उन्होंने ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत थाने की साफसफाई कराई है वह काबिले तारीफ है लिहाजा अन्य थानेदारों को भी इसे गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन क्लीन को अंजाम दें ताकि थाना परिसर में साफसफाई नजर आए। और सरकार के राजस्व को बढ़ावा मिल सके इस तरह की प्रतिक्रिया सभी थाने स्तर पर होनी चाहिए।
