
लालगंज रायबरेली – नगर पंचायत लालगंज सीमान्तर्गत अवैध अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी लालगंज की अध्यक्षता में आज तहसील सभागार
में एक बैठक आहुत की गयी। बैठक में नगर के व्यापार मण्डल के संगठन के पदाधिकारी,
क्षेत्राधिकारी लालगंज, अध्यक्ष नगर पंचायत लालगंज एवं नगर पंचायत लालगंज के सभासदगण उपस्थित रहे। बैठक में अतिक्रमण हटाये जाने के अभियान के सम्बन्ध में
निर्णय लिया गया कि सप्ताह में गुरूवार एवं शनिवार को अभियान चलाया जाय। प्रथम
चरण में रायबरेली रोड रेलवे क्रासिंग से गुरुबक्शगंज चौराहा मेन रोड होते हुये अन्नू दूध
डेरी तक दिनांक 15.05.2025 दिन गुरूवार को अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान चलाया
जायेगा। प्रशासन द्वारा कहा गया कि समस्त व्यापारी बन्धुओं एवं नागरिकों से अपील है कि सार्वजनिक नाली / नालों
ऊपर छज्जा, टीनशेड व तखत आदि अतिक्रमण स्वयं से हटा लें अन्यथा नगर पंचायत
प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जायेगा, जिसमें होने वाली क्षति के लिए अतिक्रमणकर्ता
स्वयं जिम्मेदार होगा।