
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी, जनपद के प्रतिष्ठित बैसवारा महाविद्यालय में शनिवार, से लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर परीक्षाएं सफलतापूर्वक प्रारंभ हो गयीं ।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी, डॉ. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि परीक्षा के प्रथम दिन अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, संस्कृत, रक्षा अध्ययन एवं राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई । परीक्षा के केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर प्रोफेसर निरंजन राय ने छात्रों को परीक्षा आरंभ होने से पूर्व बताया कि इस बार परीक्षा की अवधि मात्र डेढ घंटे निर्धारित हैं एवं प्रश्न पत्र की प्रकृति बहुविकल्पीय है, जिसमें दिए गए विकल्पों में से एक सही विकल्प को चुनना है और उसे ओएमआर पत्रक में ठीक ढंग से भरना है। छात्र एवं छात्राएं समय का विशेष ध्यान रखें।
महाविद्यालय के सहायक केंद्राध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार सिंह परीक्षा में ओएमआर को किस प्रकार से भरना है के बारे में छात्रो को विस्तार पूर्वक समझाया।महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शीला श्रीवास्तव एवं प्रबंधक श्री लाल देवेंद्र बहादुर सिंह ने सभी विद्यार्थियों, को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर महाविद्यालय परिवार के प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रोफेसर कुंदन कुमार, डा अजय कुमार सिंहा, डॉ सूर्य प्रकाश मिश्रा , डा सत्यद्र सिंह, डा नवीन कुमार विश्वकर्मा, डा संजीव कुमार मिश्रा, डा वीरेंद्र कुमार यादव, डा नवीन कुमार सिंह, डॉ सूर्य प्रकाश वर्मा , डा के के दीक्षित डॉ मनोज कुमार त्रिपाठी,श्रीमती नीलम शुक्ला,श्रीमती अंजू सिंह कार्यालय अधीक्षक , लेखाकार सुरेश कुमार गुप्ता , विज्ञान संकाय से इंदु त्रिपाठी, रिया गुप्ता, कांची बाजपेई, पूजा श्रीवास्तव, प्रखर राज श्रीवास्तव , शिवचंद्र, हरिश्चंद्र, विजय बहादुर सिंह , शिव शंकर वर्मा , विशाल आदि समस्त महाविद्यालय के सदस्य उपस्थित रहे ।