
मोहनलालगंज। निगोहां विद्युत सबस्टेशन की 33 हजार वोल्ट की लाइन में रविवार को एक बार फिर ब्रेकडाउन हो गया, जिससे सबस्टेशन से जुड़े सभी फीडर ठप हो गए। इससे करीब 15 हजार उपभोक्ताओं सहित लगभग 50 हजार की आबादी को भीषण गर्मी में पांच घंटे तक बिना बिजली के रहना पड़ा।स्थानीय उपभोक्ताओं ने बताया कि रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, जो देर शाम तक बहाल नहीं हो सकी। अवर अभियंता विजय शर्मा ने बताया कि तेज आंधी-तूफान के कारण बछरावां के 220 केवी सबस्टेशन से निगोहा की 33 केवी लाइन बंद की गई थी। आंधी थमने के बाद सप्लाई बहाल करने की कोशिश की गई, लेकिन फीडर होल्ड नहीं हो पाया और ब्रेकडाउन शो हुआ।फॉल्ट लोकेटर मशीन और लेसा टीम की मदद से निगोहा से बछरावां तक पेट्रोलिंग कराई गई। जांच में रायबरेली जनपद के अमावां क्षेत्र में 33 केवी लाइन पर पेड़ गिरने से दो खंभों के तार टूटने की पुष्टि हुई। मरम्मत कार्य के बाद शाम करीब 6 बजे सभी फीडरों से आपूर्ति बहाल कर दी गई।उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने में निगोहा सबस्टेशन की 33 केवी लाइन में बार-बार ब्रेकडाउन की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे उपभोक्ताओं में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि एक बार लाइन ब्रेकडाउन होने पर 10 से 12 घंटे तक बिजली नहीं मिलती, जिससे दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार सिंह ने बताया निगोहा क्षेत्र के लिए एक नई 33 केवी लाइन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिसे एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद यदि एक लाइन में खराबी आती है, तो दूसरी लाइन से वैकल्पिक रूप से आपूर्ति की जा सकेगी।”