
(पुलिस पड़ताल में पता लगा युवक पीजीआई इलाके में रह रहा है,पुलिस ने संपर्क कर युवक की काउंसलिंग,समस्या के निदान का किया वायदा)
मोहनलालगंज।निगोहां इलाके में रहने वाले एक युवक ने रविवार सुसाइड नोट लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कुछ ही देर में सुसाइड नोट तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और युवक तक पहुंचकर सोशल मीडिया से सुसाइड नोट डिलीट कराकर युवक की काउंसिंग कर समझाया बुझाया जिसके बाद युवक शांत होकर दोबारा ऐसी हरकत न करने का वायदा कर सोशल मीडिया से सुसाइड नोट डिलीट किया।वही पुलिस युवक से बातचीत कर उसकी समस्या का निदान कराने में जुटी हुई है।निगोहा के एक गांव का रहने वाले युवक ने रविवार सुबह दो पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।इसके बाद कुछ लोगों ने सुसाइड नोट को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।इसके बाद निगोहा पुलिस ने जब पता किया तो पता लगा कि सुसाइड नोट डालने वाला युवक पिछले काफी दिनों से निगोहा छोड़कर पीजीआई इलाके में रहता है।इसके बाद अधिकारियों ने पीजीआई पुलिस को निर्देशित किया।और हरकत में आई पीजीआई थाने की कल्ली चौकी इंचार्ज प्रभात बलियान ने सुसाइड नोट डालने वाले युवक से संपर्क किया तो युवक ने बताया कि वो कानपुर आया हुआ है।और सुसाइड नोट उसकी बेटी ने फेसबुक पर डाल दिया जिसे डिलीट करवा रहा इसको लेकर युवक ने फोन पर पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसे बहुत प्रताड़ित करती है।वही पीजीआई पुलिस ने फोन पर युवक को काफी देर तक समझा कर उसकी काउंसलिंग की और कानपुर से आने का इंतजार कर रही है।वही कल्ली चौकी इंचार्ज प्रभात बलियान ने बताया कि युवक का कानपुर से आने का इंतजार किया जा रहा है।और युवक के मिलने पर उसकी समस्या का निदान करने का प्रयास किया जायेगा।