
(अब फाल्ट होने पर घंटों बिजली का इंतजार नहीं करना पड़ेगा निगोहां क्षेत्र के लोगो को)
मोहनलालगंज।निगोहां सब स्टेशन पर आए दिन होने वाली फाल्ट से जल्द उपभोक्ताओं को मिलेगी निजात इसके लिए करीब चालीस लाख की लागत से सेकेंड 33 केवी इंटरलिंक लाइन का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया।अब बछरावां से आने वाली लाइन में फाल्ट होने पर निगोहा के उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी. अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में निगोहा सब स्टेशन को बिजली 132 केवी बछरावां रायबरेली से करीब पच्चीस किलोमीटर दूर नहर और जंगलों से गुजरी लाइन से विद्युत आपूर्ति मिल रही है।जिसमें आने वाली आए दिन फाल्ट को तलाशने में घंटों लग जाते है।जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता था।इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए दूसरी लाइन का निर्माण समेसी होते हुए करीब चालीस लाख की लागत से किया गया है।जिसका कुछ काम बाकी है जोकि एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।इसके बाद निगोहा सब स्टेशन में बिजली की दिक्कत आने पर सेकंड लाइन से बिजली शुरू कर उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति दी जायेगी। अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि सेकेंड लाइन का कुछ ही काम शेष रह गया है जिसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा।और आने वाले दिनों में निगोहा सब स्टेशन की समस्या से निजात पा लिया जाएगा।