
चिंताजनक ! बीमारियों का बढता जा रहा खतरा
रविवार को हुई मामूली बरसात में ही गलियों में भर गया पानी,जिम्मेदार बेखबर
लालगंज(रायबरेली)।नगर पंचायत के घोसियाना मुहल्ले में जलनिकासी की समस्या गंभीर हो गई है।मोहल्ले के दो दर्जन से अधिक घरों के सामने गंदा व प्रदूषित पानी जमा है।जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लगातार जलभराव से मच्छरजनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।वार्ड के सभासद ने नगर पंचायत प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया है।मोहल्ले के लोगों का कहना है कि अभी तो बरसात ठीक तरीके से शुरू भी नहीं हुई।रविवार को हुई मामूली बरसात में ही गलियों में पानी भर गया।उन्होंने बताया कि मोहल्ला स्थित तालाबी जमीन को पाट दिया गया है।जिससे जलनिकासी अवरुद्ध हो गई है।वार्ड में यह समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।लेकिन नगर पंचायत प्रशासन पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है।सभासद राघवेन्द्र सूर्यवंशी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में कई बार पत्र देकर व मौखिक रूप से अधिशासी अधिकारी से इसकी शिकायत की लेकिन अधिकारी जनसमस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समाधान नहीं निकला तो नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया जाएगा।श्री सूर्यवंशी ने यह भी बताया कि शासन के निर्देशानुसार बरसात से पहले नगर के नालों की सफाई और जलनिकासी व्यवस्था के लिए एक मई तक कार्ययोजना बनानी थी,लेकिन अब तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है और न ही इस विषय में बोर्ड के सदस्यों को ही कोई जानकारी दी गई है।बाबूलाल सैनी,रसीद अहमद,मो. हलीम,प्यार मोहम्मद,मो. रियासत,बिट्टन,मो. शरीफ,जमीला, रजिया,मो. अनवर,वली मोहम्मद,नूर मोहम्मद ने प्रशासन से समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है।ईओ राजभान शुक्ला ने बताया कि नगर में नालियों की सफाई का कार्य शुरू कराया गया है।जिस वार्ड में ऐसी कोई ऐसी दिक्कत है तो उसे भी बरसात से पहले सुधारा जाएगा।