
भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से बेहाल उपभोक्ताओं में आक्रोश
बीते दिनों आए आंधी तूफान से टूटे कई पोल के चलते चरमराई बिजली व्यवस्था
सुधीर अग्निहोत्री
सरेनी(रायबरेली)।विद्युत उपकेंद्र सरेनी के नीबी फीडर अंतर्गत टेरुई,नीबी,रानीखेडा,काशीखेडा व विशायकपुर सहित एक दर्जन गांवों में पिछले पांच दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित है।विद्युत आपूर्ति को बहाल किए जाने की दिशा में विभाग के अधिकारी उदासीन बने हुए हैं।उक्त गावों के लोगों ने बताया कि बीते दिनों आई आंधी के चलते कई पोल टूट गए हैं और कई जमींदोज जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है।इस समस्या को दूर करने के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से गुहार लगाई गई।लेकिन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही व मनमानी रवैये के कारण 5 दिन बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी,जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों ने बताया कि बीती शनिवार को आए आंधी तूफान से सरेनी विद्युत उपकेंद्र के नीबी फीडर के अंतर्गत लगभग एक दर्जन गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित है।इस भीषण गर्मी में पांच दिनों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहना विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है।भीषण उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल हैं।उपभोक्ताओं ने जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
पेयजल को लेकर मचा हाहाकार
बीती शनिवार की शाम आए आंधी तूफान के बाद सरेनी विद्युत उपकेंद्र के नीबी फीडर के अंतर्गत लगभग एक दर्जन गांवों में 5 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने की वजह से पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।बिजली आपूर्ति बाधित रहने की वजह से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं।भीषण उमस भरी गर्मी में पीने के पानी की समस्या विकराल हो गई है जिससे त्राहि त्राहि मची हुई है।कई गांवों में हैंडपम्प पहले से ही जबाब दिए हैं ऐसे में लोग सबमर्सिबल पम्प पर ही आश्रित हैं,लेकिन बिजली की आपूर्ति बाधित होने से पानी नहीं मिल पा रहा है।लोग दूर-दराज से पानी ढोकर व सुविधा शुल्क देकर जनरेटर के माध्यम से किसी तरह पेयजल की व्यवस्था कर के अपनी प्यास बुझा रहे हैं।विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोग अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए भी इधर-उधर भटक रहे हैं।
हराम हुई रातों की नींद,प्रभावित हो रही दिनचर्या
गर्मी अपने चरम पर है और उस पर बाधित विद्युत आपूर्ति ने लोगों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं।लगातार बढ़ रही उमस के बीच बीते पांच दिनों से बाधित विद्युत आपूर्ति के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।न पंखे चल पा रहे हैं और न ही एसी-कूलर।खासकर दोपहर के समय बाधित विद्युत आपूर्ति के चलते उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं।भीषण गर्मी के चलते लोग ठीक से सो नहीं पा रहे हैं और किसी तरह जागकर रात काट रहे हैं।हालत यह है कि बिजली गुल होने से रात में सोने के बजाए लोग टहलने को मजबूर हो रहे हैं।इससे उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है।नीबी गांव निवासी रोहित अग्निहोत्री ने कहा,इतनी भीषण गर्मी में बच्चों और बुजुर्गों की हालत खराब हो रही है।वहीं छात्र-छात्राएं भी शिकायत कर रहे हैं कि बिना बिजली के न तो पढ़ाई कर पा रहे हैं और न ही ऑनलाइन क्लासेस में हिस्सा ले पा रहे हैं।वहीं टेरुई गांव निवासी अनूप अंकित तिवारी ने बताया कि पांच दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के चलते भीषण गर्मी को देखते हुए गांव की कई बहुएं ससुराल छोड़कर मायके चली गई हैं।