आईएएस बनकर मोहनलालगंज का मान बढ़ाने वाली बहू मुद्रा को शनिवार को पत्रकार एसोसिएशन समेत क्षेत्रीय लोगो ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया।मोहनलालगज के बेल्हियाखेड़ा गांव के रहने वाले पूर्व सैनिक वीरेन्द्र यादव ने बताया कि उनकी बहु मुद्रा 53 वी रैंक लाकर आईएएस की परीक्षा पास कर परिवार के साथ समूचे मोहनलालगंज का मान बढ़ाया।आईएएस परीक्षा पास करने के बाद पहली बार मोहनलालगंज पहुंची बहु मुद्रा का पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अखिलेश द्विवेदी उपाध्यक्ष ललित दीक्षित संयुक्त मंत्री अनुपम मिश्रा कोषाध्यक्ष नवनीत तिवारी,राघवेंद्र तिवारी योगेंद्र तिवारी व ग्रामीणों समेत परिजनों ने पुष्पगुच्छ व राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया।क्षेत्रीय लोगो ने भी आईएएस बनी बहू मुद्रा को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेट कर चयन पर बंधाई दी।इस मौके पर बहु ने भण्डारे में आये लोगो को प्रसाद भी वितरण किया।