मोहनलालगंज।ज्येष्ठ माह के अन्तिम शनिवार को सुंदरकांड पाठ व भंडारो की धूम रही।मोहनलालगंज कस्बे के बाला जी मंदिर परिसर में रिटायर्ड सैनिक वीरेन्द्र यादव,सपा के वरिष्ठ नेता शमशेर यादव व शिवांशु यादव द्वारा सुंदरकांड पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन कर पूड़ी-सब्जी,छोला-चावल व बूंदी के प्रसाद का वितरण किया गया।मोहनलालगंज के पुराने विद्युत उपकेन्द्र पर अधिशासी अभियन्ता घनश्याम त्रिपाठी,एसडीओ सतविंदर सिहं,जेई आशुतोष ,जेई संदीप ने कर्मचारियों के सहयोग से सुंदरकांड पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन कर पूड़ी सब्जी व बूंदी के प्रसाद का राहगीरो को वितरण किया।बगंला बाजार में देव गंगा व यथार्थ ग्रुप के हंसराज,मनीष सिहं व अखिलेश सिहं रघुवंशी द्बारा सुंदर कांड पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन कर पूड़ी -सब्जी,कढी-चावल,छोला-चावल,बूंदी समेत शर्बत का वितरण किया।इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित,अखिलेश द्विवेदी,ललित दीक्षित,नवनीत तिवारी,राघवेन्द्र तिवारी,अनुपम मिश्रा,हिमांशु तिवारी समेत क्षेत्र के सम्मानित लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।