![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230603-WA0078-1-1024x577.jpg)
(दो साल से जमीन की पक्की मेड़बंदी कराने को अफसरो के चक्कर लगा रहा किसान,उपजिलाधिकारी न्यायायल से आदेश के बाद भी नही हो सकी मेड़बंदी)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)हिमांशु गुप्ता व उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने फरियादियों की शिकायते सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।सीएम की प्राथमिकता वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में लखनऊ कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन के डीसीपी,एडीसीपी समेत एसीपी नही पहुंचे जिसके चलते पुलिस से जुड़ी शिकायते लेकर आये फरियादियों को मायूषी हाथ लगी।पहली शिकायत राजकुमार निवासी सल्लाहीखेड़ा मजरा मोहारी खुर्द ने करते हुये बताया उनके गांव में ग्राम समाज की सुरक्षित भूमि व ऊसर भूमि पर राजेश कुमार ने कब्जा कर पक्का निर्माण करा लिया,उक्त जमीनो से अवैध कब्जा हटाने के लिये सम्पूर्ण समाधान दिवस समेत सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर आधा दर्जन से अधिक शिकायत की लेकिन अवैध कब्जे पर कोई कार्यवाही नही हुयी ओर हर बार शिकायत का समाधान होने की बात कहकर फर्जी निस्तारण रिपोट लगा दी गयी।शिकायतकर्ता ने कहा वो डीएम से भी सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटाने की गुहार लगा चुका है.एडीएम हिमांशु गुप्ता ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम को राजस्व टीम गठित कर अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत मलखान सिहं निवासी मुकुंदखेड़ा मजरा जौखंडी ने करते हुये बताया उनकी कृषि योग्य भूमि की पक्की मेड़बंदी के लिये उपजिलाधिकारी के न्यायायल से धारा 24 के अन्तर्गत 23अप्रैल2021 को आदेश हुया था लेकिन दो साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी क्षेत्रीय कानूनगो व लेखपाल ने मेंडबंदी नही करायी,बीते दो साल में पक्की मेड़बंदी व पैमाईश के लिये तहसील दिवस समेत उपजिलाधिकारी व तहसीलदार से अब तक दर्जनो शिकायतें कर चुके है।एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये तहसीलदार आनन्द तिवारी को एक सप्ताह के अंदर राजस्व टीम गठित जमीन की पैमाईश कराकर मेंडबंदी कराये जाने के निर्देश दियें।इस मौके पर तहसीलदार आनन्द तिवारी,बीडीओ मोहनलालगंज पूजा सिहं,एडीओ(पंचायत) गोसाईगंज कमल किशोर शुक्ला समेत सभी विभागो के अफसर मौजूद रहें।