मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता के विरोध के बाद भी जबरन यौन सम्बंध बनाने समेत अश्लील वीडियों बनाकर धमकाने व आये दिन प्रताड़ित व मारपीट करने के आरोपी पति प्रदीप कुमार निवासी भैरमपुर बैती थाना शिवगढ जनपद रायबरेली को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से आरोपी पति को जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया मोहनलालगंज के एक गांव की रहने वाली महिला की तहरीर पर उसके पति प्रदीप कुमार के विरूद्व रेप,जालसाजी,धोखाधड़ी, आत्महत्या के लिये उकसाने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया था,जिसके बाद से आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम को लगाया गया था, शनिवार को आरोपी प्रदीप को मुखबिर की सूचना पर बैरीसालपुर गांव के पास से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।