
मोहनलालगंज।चलो गांव की ओर अभियान के तहत अब गांव के भीतर कैंप लगाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उनकी निशुल्क जांचकर कराकर उनका इलाज भी निशुल्क करने की मुहिम त्वचा रोग के डाक्टर विवेक कुमार ने लखनऊ जिले के निगोहा मस्तीपुर गांव में आज से शिविर की शुरुआत की है।त्वचा रोग के डाक्टर विवेक कुमार पिछले तीस सालों से मोहनलालगंज के लेप्रोसी सेंटर में सप्ताह में दो दिन निःशुल्क कैंप लगाकर लखनऊ जिले के ही नहीं बल्कि अन्य जिलों से आने वाले मरीजों को त्वचा संबंधित रोगों को देखकर दवाएं वितरित करते चले आ रहे है।यही नहीं यहां पर भी कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उन्हें लगातार दवाएं दे रहे है।डाक्टर विवेक कुमार ने बताया कि अब कुष्ठ रोगियों की पहचान चलो गांव की ओर अभियान के तहत पहले लखनऊ जिले के ग्रामीणांचलों में जाकर ऐसे मरीजों की पहचान कर उन्हें निःशुल्क इलाज देकर उन्हें नया जीवन देने का प्रयास करेंगे।इस कैंप में कुष्ठ रोगियों के साथ अन्य त्वचा संबंधित रोगों को देखकर उनका भी निदान निशुल्क करेंगे इसके लिए जिस गांव में कैंप लगेगा उसके लिए वहा के ग्राम प्रधान के सहयोग से आसपास इलाके में ग्राम की मदद से प्रचार प्रसार करा देगे।ताकि त्वचा से संबंधित मरीज कैंप में आकर इसका लाभ उठा सकेंगे।वही मस्तीपुर ग्राम प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी ने कहा ऐसे कैंप गांव के लिए बहुत बेहतर सिद्ध होगे क्योंकि त्वचा से संबंधित रोगों का ग्रामीण बेहतरी से इलाज नहीं करवा पाते है।