
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव निवासी मायाराम ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते बुद्ववार की दोपहर दो बजे के करीब वो अपने घर के बाहर बैठा था तभी पुरानी रंजिश को लेकर नंद किशोर ने अपनी पत्नी शिब्बू,सास गुलशन व साले अनुज के साथ मिलकर लाठी डंडो व लोहे की राड से हमला कर बुरी तरह पिटाई कर हाथ तोड़ दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी मौके से भाग निकला।पड़ोसियो ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर पर मारपीट के चार आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।