
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के भद्दीखेड़ा गांव में गुरूवार को एसीपी रजनीश वर्मा ने थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी की मौजूदगी में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणो को जागरूक किया।ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत भद्दीखेड़ा में सुरक्षा के लिये पांच सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है।एसीपी रजनीश वर्मा ने चौपाल में मौजूद लोगो से अपने अपने घरो में भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की अपील की।एसीपी ने चौपाल में मौजूद लोगो से कहा समाज में सुरक्षा बनाये रखने के लिए पुलिस और जनता के बीच सहयोग आवश्यक है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए जिससे सुरक्षा को मजबूत किया जा सके। महिलाओ को जागरूक करते हुये कहा थानो पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई है यदि आप लोगों को किसी भी प्रकार कि शिकायत व समस्या हो तो आप थाने पर आकर अपनी समस्या को बेहिचक बता सकती है। जिससे आपकी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण कराया जा सके।एसीपी ने साइबर अपराधो से बचाव पर लोगो को जागरूक किया। इसके अलावा यदि आप किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि को देखते है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, जिससे सही समय पर जानकारी प्राप्त होने पर अपराध को रोका जा सके। सोशल मीडिया पर अराजक व भ्रामक पोस्ट व खबरें फैलाने वाले व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है यदि कोई व्यक्ति उक्त प्रकरण में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।एसीपी ने लोगो से कहा बर्तन व जेवरात साफ करने की बात कहकर ठगी करने वाली महिलाओ का गैंग सक्रिय है इस लिए सावधान रहे,कभी भी किसी अंजान महिला के दिये गये लालच में आकर अपने घर के बर्तन,जेवरात साफ करने के लिये कतई ना दे।