
निगोहां।कानपुर जु में बर्ड फ्लू से हुई शेर की मौत के बाद शासन प्रशासन ने भी मामले को लेकर कमर कस ली है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लेने के बाद जिलाधिकारी के निर्देशन पर टॉक्स फोर्स और रैपिड रिस्पांस टीम गठित की गई। वही गठित टीम द्वारा बर्डफ्लू को लेकर गुरुवार को निगोहां व मोहनलालगंज के कई पोर्ल्ट्री फॉर्म में जाकर मुर्गियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। टीम के डॉक्टरों की माने तो किसी तरह की कोई दिक्कत या बीमारी जैसे कोई लक्षण नही दिखे। फिलहाल पोर्ल्ट्री फॉर्म के मालिक को साफ- सफाई सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। बता दें कि बर्डफ्लू को लेकर पोर्ल्ट्री व्यवसाई अब चिंता में है निगोहां के व्यवसायी सब्बीर बताते है किइलाके में अभी बर्ड फ्लू जैसे कोई बात देखने को नही मिली लेकिन उन्हें बर्ड फ्लू की उड़ती उड़ती सूचना जरूर मिली है जिसको लेकर वह चिंता में है हालांकि अभी वह 240 रुपए किलो में चिकन बेंच रहें है वहीं कुछ चिकन खाने वाले भी बहुत डर -डर चिकन लेकर जा रहे है। बर्ड फ्लू को लेकर चिकन बिक्रेताओं पर भी काफी असर देखने को मिल सकता है। वहीं बर्ड फ्लू को लेकर गठिक की गई टीम में शामिल पशु चिकित्साधिकारी नगराम के डॉक्टर सुनील सिंह के अनुसार मोहनलालगंज क्षेत्र में5 हजार से अधिक मुर्गी पालन करने वाले रजिस्ट्रेड 5 बॉलयर और 1 लॉयर फॉर्म है। वहीं गुरुवार को टीम द्वारा मोहनलालगंज छोटी खेडा के दो बॉलयर और निगोहां के करनपुर स्तिथ एक लॉयर पोर्ल्ट्री फॉर्म में जाकर मुर्गियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। टीम के डॉक्टरों की माने तो किसी तरह की कोई दिक्कत या बीमारी जैसे कोई लक्षण नही दिखे। फिलहाल पोर्ल्ट्री फॉर्म के मालिक को साफ- सफाई सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। टीम निगोहां पशुचिकित्साधिकारी डॉक्टर राममूर्ति सहित कई लोग शामिल रहें। —– यहाँ नही है बर्डफ्लू डरने की नही है जरूरत ———–आल इंडिया पोर्ल्ट्री फॉर्म चीफ एडवाइजर डॉ एससी जायसवाल का निगोहां करनपुर स्तिथ एक लॉयर फॉर्म है जहाँ टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया हलांकि यहाँ साफ सफाई होने के साथ ही मुर्गियों को स्वस्थ देखा गया जहां टीम को अंदर जाने से पहले पीपी किट के साथ सैनिटाइजर किया गया।चीफ एडवाइजर डॉ एससी जायसवाल की माने तो यहाँ पर बर्ड फ्लू जैसे अभी कहीं लक्षण नही देखे गए साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत उन्होंने बताया कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और मुर्गियों को जरूरत की समय समय पर वैक्सिनेशन दें बहरी व्यक्तियों को बिना सैनिटाइज के मुर्गियों के पास जाने से बचें।